पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को मौसम साफ है तथा धूप निकली है. इस बीच, हालांकि बिहार की राजधानी पटना (Patna) का न्यूनतम तापमान गिरकर 9.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा तथा सुबह से ही धूप निकली रहेगी. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी परंतु उसके बाद यानी सोमवार से तापमान में वृद्घि देखने को मिलेगा.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री, गया का 8.6 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया का 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार: राजधानी पटना में मौसम साफ, आसपास के क्षेत्रों में खिली धूप
पटना का शनिवार का अधिकतम पारा 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.