Arpita Mukherjee के घर में था Sex Toy? बरामद डायमंड रिंग लिखा है P, सोशल मीडिया पर हंगामा
(Photo Credits: Twitter)

डब्ल्यूबी एसएससी घोटाला: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के आवास से क्या करोड़ों रुपये और गहने बरामद हुए थे, जिसके बाद अब चर्चा है कि उनके घर से सेक्स टॉय (Sex Toy) भी बरामद हुआ था. अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बर्खास्त मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता पार्थ चटर्जी की करीबी बताई जा रही है. 20 Crore Cash Recovered: ED ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किए, West Bengal SSC Scam Case में हुई छापेमारी

अफवाहों और कुछ सोशल मीडिया पोस्टों पर विश्वास किया जाए, तो कोलकाता (Kolkata) में अर्पिता के बेघरिया स्थित आवास पर (ED) की छापेमारी के दौरान कथित तौर पर कम से कम दो सेक्स टॉय बरामद किए गए थे. छापेमारी में ED को एक डायमंड रिंग भी मिली जिस पर P लिखा हुआ है.

पार्थ चटर्जी और अर्पिता, (Partha Chatterjee and Arpita) जो वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं, पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में अपनी कथित भूमिका के लिए सुर्खियों में हैं. चटर्जी 2016 और 2021 के बीच राज्य के शिक्षा मंत्री थे.

जांच एजेंसी ने बुधवार को छापेमारी के दौरान अर्पिता मुखर्जी के आवास पर छापेमारी के दौरान 27.9 करोड़ रुपये नकद, 4.31 करोड़ रुपये के सोने और आभूषण, विदेशी मुद्रा बरामद की. इसके पहले ED ने अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की थी.

जब से सेक्स टॉयज की रिपोर्ट वायरल हुई है, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है. पार्थ और अर्पिता का रिश्ता पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चित रहा है.

आपको बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के दो ठिकानों से ED ने करीब 51 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. अर्पिता की 4 गाड़ियां भी गायब हैं और आशंका है कि इन गाड़ियों में कैश भरा हुआ है. इससे पहले पार्थ चटर्जी पर ममता सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. ममता बनर्जी ने पार्थ को पार्टी से जुड़े सभी पदों से हटा दिया है। मंत्री पद से भी पार्थ चटर्जी को हटा दिया गया है.