Rahul-Priyanka Wayanad Visit Postpone: राहुल गांधी-प्रियंका आज नहीं जाएंगे वायनाड, बारिश और ख़राब मौसम की वजह से दौरा स्थगित

केरल में भारी बारिश के बाद आई तबाही के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज दोनों नेता वायनाड का दौरा करने वाले थे. लेकिन ख़राब मौसम और बारिश के वजह से उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया है.

(Photo Credits PTI)

Rahul-Priyanka Wayanad Visit Postpone: केरल में भारी बारिश के बाद आई तबाही के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज दोनों नेता  वायनाड का दौरा करने वाले थे. लेकिन मौसम विभाग ने आशंका जाहिर किया है वायनाड समेत केरल में आज यानी 31 जुलाई को भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दोनों नेताओं ने वायनाड जाने का दौरान स्थगित कर दिया है.

ख़राब मौसम और बारिश के चलते वे दोनों नेता वायनाड का दौरा नहीं कर पाएंगे. बुधवार रात ही राहुल गांधी ने सोशल मीडिया  एक्स पर लिखा कि, प्रियंका और मैं भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे. लेकिन लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम के चलते हमें अधिकारियों ने यह सूचित किया कि हम वहीं लैंड नहीं कर पाएंगे.  मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द वहां आएंगे. यह भी पढ़े: Wayanad Landslides: केरल के वायनाड में क्यों आई तबाही? अरब सागर में बढ़ता तापमान बना भूस्खलन की वजह

राहुल- प्रियंका का वायनाड दौरा  स्थगित:

वहीं राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट कर प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर अपना दौरा स्थगित होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा. वायनाड के मेरे भाइयों और बहनों, भले ही हम बुधवार को वायनाड नहीं आ सकेंगे, परंतु इस दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं आपके साथ हैं और हम आप सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी:

फिलहाल वायनाड में बारिश की वजह से मौसम बिगाड़ा हुआ है. बीच-बीच ने रूक-रूक कर बारिश हो रही है. बारिश के बीच ही वायनाड में घटित घटना के बाद बचाव कार्य जारी है. अब तक वायनाड में भूस्खलन की वजह से घटित घटना में 143 लोगों की जान जा चुकी हैं. कहां जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. क्योंकि अभी भी कुछ लो लापता हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लापता लोग मलबे में दबे हो सकते है.

Share Now

\