Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हो सकती है पानी की किल्लत, जानें क्या है वजह?

दिल्ली के कई क्षेत्रों में कल यानी शनिवार को वाटर सप्लाई प्रभावित हो सकती है. दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड यानी डीजेबी ने एक परामर्श जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के कुछ दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति शनिवार को प्रभावित होगी, क्योंकि रखरखाव और आपूर्ति लाइन कनेक्शन का काम किया जाएगा, जिसके चलते लोगों को पानी की किल्लत हो सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Delhi Water Supply: एक ओर जहां राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोग कड़ाके की सर्दी से बेहाल नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कई क्षेत्रों में दिल्लीवासियों को एक बार फिर पानी की किल्लत (Water Shortage) से दो-चार होना पड़ सकता है. दरअसल, दिल्ली के कई क्षेत्रों में कल यानी शनिवार को वाटर सप्लाई (Water Supply) प्रभावित हो सकती है. इस बाबत दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) यानी डीजेबी (DJB) ने एक एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के कुछ दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति शनिवार को प्रभावित होगी, क्योंकि रखरखाव (maintenance) और आपूर्ति लाइन कनेक्शन (supply line connection work) का काम किया जाएगा, जिसके चलते लोगों को पानी की किल्लत हो सकती है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन के निस्तारण के वार्षिक कार्यक्रम के कारण जलापूर्ति प्रभावित होगी. इसके साथ ही जल उपयोगिता द्वारा कहा गया है कि लोगों के अनुरोध पर 1916 जैसे आपातकालीन हेल्पनाइन नंबर के जरिए पानी के टैंकर मुहैया कराए जा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Delhi में ठंड बढ़ीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान- वायु गुणवत्ता भी खराब

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हुई थी. उस दौरान जल बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधन संयंत्र प्रभावित रहेगा, जिससे मध्य दिल्ली, दक्षिण दिल्ली सहित कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी और अब एक बार फिर रखरखाव और आपूर्ति लाइन कनेक्शन के काण के कारण दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत हो सकती है.

Share Now

\