Delhi में ठंड बढ़ीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान- वायु गुणवत्ता भी खराब

नई दिल्ली, 18 दिसंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बढ़ते ठंड (Cold) और खराब वायु गुणवत्ता (Air Quality) से लोगों का हाल बेहाल है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी में आज 'वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली' (Air Quality and Weather Forecasting And Research) ने वायु गुणवत्ता 'खराब' बताई है. इसके अलावा आईएमडी (IMD) ने आज राजधानी में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और पूरा शहर शीत लहर की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में दिन में ठंड रहने और शीत लहर चलने का पूर्वानुमान लगाया था.

यह भी पढ़ें- Earthquake in Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता दर्ज की गई

आईएमडी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 18.6 डिग्री दर्ज किय गया.

उसने बताया कि बुधवार को पालम में दृश्यता गिरकर 100 मीटर हो गई थी.

आईएमडी के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा 'बेहद घना', 50 से 200 मीटर के बीच 'घना', 201 से 500 के मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को 'हल्का' माना जाता है.