Thane Water Cut: मुंबई से सटे ठाणे में 21 मई को नहीं आएगा पानी, मरम्मत के चलते 12 घंटे की कटौती की घोषणा, ये हैं प्रभावित इलाके
(Photo Credits Twitter)

Thane Water Cut:  मुंबई से सटे ठाणे में गर्मी के बीच कल यानी 21 मई को पानी नहीं आएगा. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने रख रखाव और मरम्मत के चलते 12 घंटे की पानी कटौती की घोषणा. ठाणे शहर में रहने वाले लोगों को कटौती से परेशान ना होना पड़े. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लोगों को सूचित किया हैं.

टीएमसी ने एक्स पर लोगों को किया सूचित

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने एक्स पर लिखा ठाणे महानगरपालिका की जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले पिसे उर्ध्व दाब केंद्र और टेमघर जलशुद्धीकरण केंद्र में बारिश से पहले की आवश्यक मरम्मत और देखभाल का कार्य किया जाएगा. इसमें कंट्रोल पैनल की मरम्मत, ट्रांसफॉर्मर ऑइल का फिल्ट्रेशन और अन्य जरूरी तकनीकी कार्य किए जाएंगे. यह भी पढ़े: Thane Water Cut: मुंबई से सटे ठाणे, मुंब्रा और कलवा में आज नहीं आएगा पानी, मरम्मत के चलते 12 घंटे की कटौती

ठाणे में पानी की कटौती

 सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक नहीं आएगा पानी

इस कारण से बुधवार, 21 मई 2025 को सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक यानी कुल 12 घंटे तक जलापूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र के कई हिस्सों में पानी नहीं आएगा.

नागरिकों से अपील ख़ास अपील

नागरिकों से अपील की गई है कि वे पानी का संचय करके रखें और इस अवधि में पानी का उपयोग सावधानी से करें.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

कटौती के चलते ठाणे के घोड़बंदर रोड, वर्तक नगर, रितु पार्क, जेल, गांधी नगर, रुस्तमजी, सिद्धांचल, समता नगर, इंटरनिटी, जॉनसन और कलवा के कुछ इलाकों में कल यानी बुधवार को 12 घंटे की पानी नहीं आयेंगा.