UP Rains: लखनऊ में भारी बारिश से यूपी विधानसभा में घुसा पानी, सीएम योगी को दूसरे गेट से निकलना पड़ा- VIDEO

उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी के बीच लखनऊ व आसपास के इलाकों में हुई जोरदार बारिश हुई हैं. जिससे लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है. लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में जारी भारी बारिश की वजह से यूपी विधानसभा में पानी घुस गया है.

Lucknow Rains - ANI

UP Rains: उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी के बीच लखनऊ व आसपास के इलाकों में हुई जोरदार बारिश हुई हैं. जिससे लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है. लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में जारी भारी बारिश की वजह से यूपी विधानसभा में पानी घुस गया है. जानकारी के अनुसार विधानसभा में पानी घुस जाने की वजह से सीएम योगी अक्सर गेट नंबर सात से निकलते थे. लेकिन उस गेट के पास भी पानी भर जाने की वजह से उन्हें दूसरे गेट से निकलाना पड़ा.

भारी बारिश के बीच विधानसभा में में पानी घुस गया है. वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां कर्मचारी पानी के बीच ही अन्दर बाहर आ जा रहे हैं. वहीं अंदर घुसे पानी को बाल्टी के सहारे बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से विधानसभा के अंदर तो पाने घुसा ही है. इसके साथ ही बाहर की सड़कों पर भी पानी जमा हो गया है. यह भी पढ़े: UP Rains: गाजियाबाद की दौलत नगर कॉलोनी में भारी बारिश के चलते सैकड़ों लोग घरों में फंसे, पांच से 12 फुट तक पानी में डूबे मकान

यूपी विधानसभा में घुसा पानी:

सीएम योगी को दूसरे गेट से बाहर निकलना पड़ा:

लखनऊ में जारी बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि जरूरत ना हो तो लोग पाने घरों से बाहर ना निकले.  ताकि वे किसी हादसे का शिकार होने से बच सके. दरअसल लखनऊ में जारी बारिश के बीच तेज हवा  चल रही हैं. जिसकी वजह से खतरा बना हुआ है.

 

Share Now

\