Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का कहर! भंवरगढ पुलिस स्टेशन में घूसा पानी, डॉक्यूमेंट और कंप्यूटर डूबने से हुआ नुकसान;VIDEO
Credit-(X,@indianlett31083)

बारां, राजस्थान: गुजरात समेत भारत के ज्यादातर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. राजस्थान में भी बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए है. बारां जिले में जगह जगह पर पानी भर गया और कई गांवों में पानी भर गया है.भंवरगढ़ कस्बे में स्थित गेबी तलाई की पाल टूटने से भारी मात्रा में पानी नीचे की ओर बह गया. इससे न केवल रिहायशी इलाके जलमग्न हुए, बल्कि भंवरगढ़ थाने का परिसर भी चार फुट तक पानी में डूब गया. थाने में रखा रिकॉर्ड, कंप्यूटर और अन्य सामान पानी में खराब हो गया. इस दौरान स्टेशन में रखे दस्तावेज और कंप्यूटर खराब हो गए है. पुलिस स्टेशन का वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते है कि थाने में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @indianlett31083 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश से बेकाबू हुए हालात, सूरत में बाढ़ जैसी स्थिति, सड़कों पर जलभराव;VIDEO

पुलिस स्टेशन में भर गया पानी

चार घंटे में मांगरोल पानी-पानी

राजस्थान के बारां जिले में सोमवार को मानसून ने अपना प्रचंड रूप दिखाया. मांगरोल कस्बे में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक मात्र चार घंटों में करीब 7 इंच बारिश हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई. बाजार, सड़कें और गलियाँ सब पानी से लबालब हो गईं.

बारिश से राहत, लेकिन बढ़ा खतरा

जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं तेज बारिश ने कई स्थानों पर संकट भी खड़ा कर दिया. शाहबाद और किशनगंज इलाकों में पानी का बहाव तेज होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. खेतों में खड़ी फसलें डूबने की आशंका भी जताई जा रही है.

नदी में पानी बढ़ा, ग्रामीण फंसे

जलवाड़ा गांव में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से रैबारी समाज के दर्जन भर लोग फंस गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है और लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं.कई मोहल्लों और दुकानों में पानी भर जाने के कारण लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए.दुकानों में रखे सामान को नुकसान हुआ है और कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी.