Delhi Water Cut Today: दिल्ली में पानी का संकट, मरम्मत कार्य के चलते 12 घंटे की कटौती, DJB ने जारी की प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट
देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में रहें वाले लोगों को आज शाम और कल सुबह तक पानी की किल्लत हो सकती है. दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ रखरखाव कार्य के चलते साउथ दिल्ली में करीब 12 घंटे तक पानी की कटौती रहेगी
Delhi Water Cut Today: देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में रहें वाले लोगों को आज शाम और कल सुबह तक पानी की किल्लत हो सकती है. दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ रखरखाव कार्य के चलते साउथ दिल्ली में करीब 12 घंटे तक पानी की कटौती रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पानी के कटौती को लेकर एक दिन पहले ही सूचित कर दिया है.
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक पानी की सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से बताया गया कि सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लगभग 12 घंटे के लिए रखरखाव कार्य होना है, जिसके चलते दक्षिण दिल्ली में पानी की कटौती करना पड़ा रहा है. यह भी पढ़े: Delhi Water Crisis: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, LNJP अस्पताल में कराया गया भर्ती- VIDEO
दिल्ली में 12 घंटे पानी की कटौती:
इन इलाकों में नहीं नहीं आएगा पानी
साउथ दिल्ली के जिन इलाकों में पानी नहीं आएगा. वे इलाके कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर,मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अम्बेडकर नगर,ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के.उत्तर, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. दक्षिण, छतरपुर, एनडीएमसी और उनके आसपास के क्षेत्र में आज शाम और कल गुरुवार सुबह तक पानी की सप्लाई नहीं होगी.
लोगों से खास अपील:
दिल्ली जल बोर्ड ने मरम्मत के चलते पानी को लेकर लोगों को दिक्कत ना हो ख़ासअपील की है. प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे पानी का बचा कर रहे ताकि कटौती के दौरान उसे यूज कर सके.
गुरुवार शाम से आएगा पानी:
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार मरम्मत का पूरा होने के बाद गुरुवार शाम को हर दिन की तरफ इन इलाकों में पहले की तरफ पानी की सप्लाई की जाएगी