Raigad Rains Video: पानी के तेज बहाव के बीच रायगढ़ किले की सीढ़ियों पर फंसे पर्यटक, देखें डरावना वीडियो
Raigad Rains | X

नवी मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हो रही भारी बारिश के चलते रायगढ़ किले को आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार शाम को किले में करीब 500 पर्यटक फंसे हुए थे. रायगढ़ पुलिस ने एक एनजीओ के सदस्यों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. एडिशनल एसपी अतुल ज़ेंडे ने कहा, इसलिए, सोमवार से रायगढ़ पुलिस ने पर्यटकों के लिए किला बंद कर दिया है.

रायगढ़ किले की ओर जाने वाले चित्ता दरवाजा और नाने दरवाजा मार्ग को बैरिकेडिंग लगाते हुए बंद कर दिया गया है. साथ ही यहां पर पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है.

रायगढ़ का खौफनाक Video:

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने बताया कि चित्ता दरवाजा और नाने दरवाजा सड़कें बंद कर दी गई हैं, जिनका उपयोग पर्वतारोही किले तक पहुंचने के लिए करते हैं.

घार्गे ने कहा, "रायगढ़ किले की तलहटी में पर्यटकों को किले तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस की एक टीम तैनात की गई है. साथ ही, रायगढ़ किले पर मौजूद कई पर्यटकों को रोपवे के ज़रिए किले से नीचे उतारा जा रहा है. वहीं, रोपवे प्रशासन ने किले तक पहुंचने के लिए रोपवे को बंद कर दिया है."