शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का बयान, कहा- अगर 2019 में मोदी PM नहीं बने तो अयोध्या में जाकर सुसाइड कर लूंगा
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि यदि 2019 में पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनाते है तो वे अयोध्या में राममंदिर के गेट पर जाकर आत्महत्या कर लेगें.
लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) का प्रधानमंत्री के समर्थन और मंदिर निर्माण को लेकर बयान आता रहता है. रिजवी का कहना होता है कि भगवन राम अयोध्या में पैदा हुए थे. इसलिए उस जगह पर राममंदिर बनना चाहिए. उनके उन बयानों में इस बार उनका एक अजीबो गरीब बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि यदि 2019 में पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनाते है तो वे अयोध्या में राममंदिर के गेट पर जाकर आत्महत्या कर लेगें. क्योंकि वे खुद से मरना पसंद करेंगे लेकिन किसी देशद्रोही के हाथ से मरना पसंद नहीं करेंगे.
रिजवी ने वहीं आगे अपने बयान में कहा कि राष्ट्र हर मजहब से ऊपर होता है. जब भी मैं राष्ट्रहित की कोई बात करता हूं तो कट्टरपंथी मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं. वे कहते हैं कि जाने दो मोदी सरकार को हम तुम्हें बोटी-बोटी काट देंगे. रिजवी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देशप्रेमियों में नरेंद्र मोदी के लिए मोहब्बत है तो गद्दारों में खौफ है. वह देश के कुशल प्रधानमंत्री हैं. ऐसे में वे 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी और सियासी दल का नेता देशद्रोहियों की मदद से पीएम बन जाता है तो किसी देशद्रोहियों के हाथों मरने से अच्छा खुद के हाथों इज्जत से मरना पसंद करूंगा'. यह भी पढ़े: वसीम रिजवी ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- अगर मदरसे नहीं हुए बंद तो आधे से ज्यादा मुस्लिम ISIS समर्थक हो जाएंगे
जानें कौन है वसीम रिजवी
बता दें कि वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं. वे राम मंदिर मुद्दे पर बयानबाजियों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. वसीम रिजवी बाबरी मस्जिद को शिया वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने के साथ ही मामले में अयोध्या में राम मंदिर ही बनाने और मस्जिद अलग शिफ्ट करने से लेकर कई मुद्दों पर अपने विचार रख चुके है. जिसको लेकर उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ चुका है.