Dog Meat: क्या राजस्थान से बेंगलुरु सप्लाई किया गया 4500 किलो कुत्ते का मांस? यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर हिंदू संगठनों ने किया बवाल- VIDEO

कर्नाटक के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर हिंदू कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. उनका आरोप है कि राजस्थान से ट्रेन के जरिए बेंगलुरु में मटन की जगह कुत्ते का मांस भेजा जा रहा है. उन्होंने संदिग्ध मांस के डिब्बे भी जब्त किए हैं.

stray dog (img: Pixabay)

Dog Meat: कर्नाटक के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर हिंदू कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. उनका आरोप है कि राजस्थान से ट्रेन के जरिए बेंगलुरु में मटन की जगह कुत्ते का मांस भेजा जा रहा है. उन्होंने संदिग्ध मांस के डिब्बे भी जब्त किए हैं. इस बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया. फिलहाल, खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता विभाग इन दावों की जांच में जुट गया है.

जानकारी के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ, जब राजस्थान से मालगाड़ी की 90 डिब्बों में 4,500 किलो मांस बेंगलुरु आ रहा था. इसी दौरान यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर हिंदू कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक लिया और मीट की जांच करने लगे.

ये भी पढें: VIDEO: ‘तू ले जा, अरे तू ले जा’…सड़क पर घायल पड़ा था शख्स, आपस में लड़ते रहे बेंगलुरु के पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल

क्या राजस्थान से बेंगलुरु सप्लाई किया गया 4500 किलो कुत्ते का मांस?

कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि हिंदू कार्यकर्ताओंं का दावा था कि कुछ मीट बॉक्स की जांच करने पर उन्हें मटन के बजाय कुत्ते का मांस मिला है. हालांकि, मीट व्यापारी उनके दावे को झूठा बता रहे थे और जोर देकर कह रहे थे कि मीट वास्तव में मटन था. इस घटना के बाद हिंदू कार्यकर्ताओं की मीट खरीदारों से झड़प हो गई. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Share Now

\