Wayanad Lok Sabha By-Elections: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, प्रियंका गांधी ने लोगों से वोट के लिए की ये ख़ास अपील (Watch Video)
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई वायनाड सीट पर आज लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर वोट कर रहे रहें है. मतदान के बीच मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए इस सीट से उम्मीदवार परियंका गांधी वायनाड पहुंची हुई है. जहां पर वे मतदाताओं को मतदान करने को लेकर खास अपील की.
Wayanad Lok Sabha By-Elections: राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई वायनाड सीट पर आज लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर रहें है. मतदान के बीच मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए इस सीट से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वायनाड पहुंची हुई है. जहां पर वे मतदाताओं को मतदान करने को लेकर खास अपील की.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, वायनाड के मेरे प्रिय भाई-बहनों, आपके प्रेम और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. आज लोकतंत्र के फैसले का दिन है. मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि आप सभी मतदान केंद्रों पर जाकर अपने बहुमूल्य मतदान अधिकार का उपयोग करें. वोट के जरिए आप जो निर्णय लेते हैं, वही हमारे लोकतंत्र की ताकत है. वायनाड के भविष्य के लिए हम सब मिलकर आगे बढ़ें.
प्रियंका गांधी ने मतदान को लेकर की खास अपील:
प्रियंका गांधी ने सोशल ने सोशल मीडिया पर अपील करने के साथ ही मीडिया से बातचीत में भी वायनाड के लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है:
मतदान को लाकर प्रियंका गांधी ने की अपील:
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से राहुल गांधी के सामने एनी राजा (सीपीआई) और के. सुरेंद्रन (भाजपा) से चुनाव लड़े थे. राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से भी मैदान में थे। उन्होंने दोनों सीटों पर ही जीत दर्ज की थी। राहुल गांधी ने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था और रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला लिया था। यही कारण है कि वायनाड सीट खाली हो गई। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा.