UP Elections 2022: 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी ने की जनता से मतदान की अपील
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी वाले गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को मतदान होगा।
लखनऊ: दो मार्च उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी वाले गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को मतदान होगा. मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा.
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता से वोट डालने की अपील की है. PM ने अपने ट्वीट में लिखा, "उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों.आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!"
PM मोदी का ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, "आज उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है. इसलिए प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना वोट डाल चुके हैं. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, जनता जनार्दन में उत्साह है. ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें. हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी.
BJP को जीत का भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी और विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे.
सीएम योगी ने कहा, चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं. 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है. आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा.