कश्मीर पंचायत चुनाव: वोटिंग शुरू, सूबे की अवाम आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार
कश्मीर पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. सीमा पर पाकिस्तान की लगातार गोलाबारी, घुसपैठ की नापाक हरकतें, आतंकी हमलों और अलगाववादियों के कड़े बहिष्कार की धमकियों के बीच घाटी की आवाम बढ़-चढ़कर इस चुनाव में हिस्सा ले रही है. पहले चरण के चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्मीदवार मैदान में हैं, जब कि 4048 पंच वार्डों के लिए 5951 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं. पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई हैं.

चुनाव कश्मीर घाटी के 6 जिलों, लद्दाख के दो जिलों और जम्मू क्षेत्र के 7 जिलों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान दोपहर 2 बजे तक चलेगा.

घाटी के कुपवाड़ा जिले में 64 सरपंच हलकों के लिए 64 उम्मीदवार तो 498 पंच वार्डों के लिए 762 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बारामूला जिले में 63 सरपंच हलकों के लिए 148 प्रत्याशी और 497 पंच वार्डों के लिए 630 उम्मीदवार चुनावी जंग में है. श्रीनगर में, 45 पंच वार्डों के लिए नौ और 26 सरपंच हलकों के लिए 35 उम्मीदवार हैं.

बता दें कि यह चुनाव गैर पार्टी आधार पर हो रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और सीपीएम, सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 35A को चुनौती देने के कारण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. इन पार्टियों ने पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनाव का भी बहिष्कार किया था. दूसरी ओर अलगाववादियों ने चुनाव के बहिष्कार की अपील की है साथ ही आतंकवादियों ने चुनाव में हिस्सा लेने वालों को निशाना बनाने की धमकी दी है.