Haryana, J&K Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए वोटों की गिनती शुरू, परिणाम से पहले नेताओं ने जीत का किया दावा!

Haryana, J&K Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जा रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती शूरू हैं. परिणाम से पहले ही एनसी, कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के नेता जीत को लेकर दावा कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के उपाध्यक्ष और गंदेरबल व बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने चुनावी नतीजों से पहले अपने साथियों और सहयोगियों को जीत की शुभकामनाएं दी है. हमने पूरी मेहनत से यह चुनाव लड़ा है और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे भी हमारे पक्ष में होंगे. वहीं हरियाण भी कांग्रेस के साथ ही बीजेपी ने भी परिणाम से पहले जीत का दावा किया है. यह भी पढ़े: Jammu and Kashmir Election Results 2024: ‘इस बार लोगों ने बुलेट से बैलट की ओर कदम बढ़ाया’, विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले BJP नेता कविंदर गुप्ता (Watch Video)

दोनों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू:

कांग्रेस के नेताओं ने जीत का किया दावा:

जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर तीन चारण 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुए, वहीं हरियाणा में 90 सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ. जिन वोटों की गिनती आ हो रही है.

जम्मू-कश्मीर में 63.88 तो 67.90 प्रतिशत हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर ओवरऑल 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 67.90 फीसदी वोटिंग हुई थी.