Haryana, J&K Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जा रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर भी वोटों की गिनती शूरू हैं. परिणाम से पहले ही एनसी, कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के नेता जीत को लेकर दावा कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के उपाध्यक्ष और गंदेरबल व बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने चुनावी नतीजों से पहले अपने साथियों और सहयोगियों को जीत की शुभकामनाएं दी है. हमने पूरी मेहनत से यह चुनाव लड़ा है और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे भी हमारे पक्ष में होंगे. वहीं हरियाण भी कांग्रेस के साथ ही बीजेपी ने भी परिणाम से पहले जीत का दावा किया है. यह भी पढ़े: Jammu and Kashmir Election Results 2024: ‘इस बार लोगों ने बुलेट से बैलट की ओर कदम बढ़ाया’, विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले BJP नेता कविंदर गुप्ता (Watch Video)
दोनों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू:
Counting of votes for the Assembly Elections in Haryana and Jammu & Kashmir begins.
The fate of candidates on 90 Vidhan Sabha seats across all 22 districts in Haryana and 90 seats across all 20 districts in J&K is being decided today.#HaryanaElections… pic.twitter.com/ppQFyrsM6w
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कांग्रेस के नेताओं ने जीत का किया दावा:
#WATCH | Congress candidate from Kaithal, Aditya Surjewala says, " We will win around 60 seats and BJP will come down to 15 seats, no other party will win any other seats. We have kept 7 promises and it has touched the hearts of people. Because of BJP, inflation has risen so much… pic.twitter.com/eqIKNjCXuS
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर तीन चारण 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुए, वहीं हरियाणा में 90 सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ. जिन वोटों की गिनती आ हो रही है.
जम्मू-कश्मीर में 63.88 तो 67.90 प्रतिशत हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर ओवरऑल 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 67.90 फीसदी वोटिंग हुई थी.