विवेक तिवारी हत्याकांड: CM योगी से मिलीं कल्पना तिवारी, कहा- 'सरकार पर भरोसा बढ़ा है'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्पना तिवारी से मुलाकात के बाद प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ओपी सिंह से विवेक हत्याकांड मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है
लखनऊ: विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में उनकी पत्नी कल्पना तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कल्पना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूबे की सरकार ने मदद करने का पूरा आश्वासन दिया है. सरकार पर मेरा भरोसा बढ़ा है. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवार के कुछ और सदस्य भी मौजूद थे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्पना तिवारी से मुलाकात के बाद प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ओपी सिंह से विवेक हत्याकांड मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि आरोप है कि पुलिस के कुछ आला अधिकारी आरोपी पुलिसवालों को बचाने के लिए पूरे मामले की लीपापोती में जुटे हैं. वहीं इस मामले को लेकर पूरे देश में पुलिस की कार्रवाई पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
पुलिस ने यह कहा
पुलिस के मुताबिक, देर रात संदिग्ध लगने पर कार सवार युवक को कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने रोकने का प्रयास किया. विवेक ने रुकने की बजाय कार कथित तौर पर पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल पर चढ़ा दी. जिसके बाद सिपाही ने गोली चलाई. घायल विवेक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना देर रात करीब 1:30 बजे की है.
परिवार वालों ने कहा यह हादसा नहीं हत्या है
लखनऊ पुलिस के दावे पर विवेक की पत्नी कल्पना ने सवाल उठाए हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा, 'यह हादसा नहीं हत्या है. पुलिस ने मेरे पति की गाड़ी पर गोली क्यों चलाई.