देहरादून के व्यस्त पलटन बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े सोने की अंगूठियां चुरा लीं. घटना गुरुवार की है, जब महिला अचानक दुकान में घुसी और दो सोने की अंगूठियां चुपचाप अपने पास छिपा लीं. लेकिन उसकी चालाकी दुकान के मालिक की नजरों से नहीं बच सकी. दुकानदार ने तुरंत महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही मिनटों में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. जब महिला को हिरासत में लेने की कोशिश की गई, तो उसने खुद को बचाने के लिए जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी और माहौल को तनावपूर्ण बना दिया.
महिला न सिर्फ पुलिस से उलझी, बल्कि एक महिला कांस्टेबल पर हमला भी कर बैठी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह कैसे पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस से भिड़ी महिला, हाथापाई का वीडियो वायरल
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून क़े पलटन बाजार में सर्राफ की बड़ी दुकान पर गोल्ड की अंगूठियाँ चोरी करते एक युवती को पकड़ा गया। उसने यह 2 अंगूठी कही छिपा रखी थी। लेडीज पुलिस ने यह रिंग्स निकलवा ली। मगर वह तो पुलिस से ही भिड़ गई। जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। pic.twitter.com/n4g1OKuEPS
— pelu chacha (@SoniyaK65017060) July 31, 2025
महिला को जब हिरासत में लिया गया, तब उसने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसका बेटा बीमार है और उसे पैसे की जरूरत थी. हालांकि, पुलिस को संदेह है कि वह नशे की हालत में थी.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि महिला किसी चोरी करने वाले गिरोह से जुड़ी है या अकेले ही वारदात को अंजाम दे रही थी. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.













QuickLY