संदेशखाली में महिलाओं पर जुल्म करने वाले शाहजहां शेख का रोते हुए वीडियो वायरल, BJP बोली- स्वैग गायब हो गया

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहा है. शाहजहां का जो वीडियो अब सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कोर्ट से आते वक्त वह पुलिस वैन में बैठा हुआ है.

Sheikh Shahjahan | X

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहा है. शाहजहां का जो वीडियो अब सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कोर्ट से आते वक्त वह पुलिस वैन में बैठा हुआ है. इसी दौरान बाहर उसके कुछ परिजन और समर्थक खड़े हैं. जैसे ही शाहजहां शेख अपनी छोटी बेटी को बाहर देखता है, तो उसके आंसू निकल आते हैं और वह रोने लगता है. सोशल मीडिया पर शाहजहां शेख का यह वीडियो वायरल हो रहा है. Kolkata Water Crisis: बेंगलुरु के बाद अब कोलकाता में भी जल संकट से बिगड़े हालात, भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे लोग.

शाहजहां शेख के वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'स्वैग गायब हो गया है. ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय - बलात्कारी शेख शाहजहां एक नादान बच्चे की तरह रो रहा है. जब कानून शिकंजे में आएगा तो उसे बचाने कोई नहीं आएगा. यहां तक कि ममता बनर्जी भी नहीं. वह अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं. घड़ी चल रही है.'

शाहजहां शेख का रोते हुए वीडियो

बता दें कि शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान कोर्ट में पेशी के दौरान अकड़ से चलता हुआ नजर आया था. इस दौरान जाते हुए उसने उंगली उठाकर वहां पर खड़े लोगों को कुछ इशारा भी किया था.

कौन है शाहजहां शेख

शाहजहां शेख टीएमसी का एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता था. शाहजहां शेख पर राशन वितरण घोटाले का आरोप है. 5 जनवरी को जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनसे इस घोटाले के मामले में पूछताछ करने पहुंची तो उनके समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस हमले में कुछ अधिकारी घायल हुए थे. शेख पर राशन वितरण घोटाले के साथ जमीन घोटाले का भी आरोप है.

ईडी की टीम पर हमला होने के बाद संदेशखाली सुर्खियों में आ गया, जब वहां की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और उसके गुर्गों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.

Share Now

\