मुंबई: कानपुर (Kanpur) के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के कथित मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके सहयोगियों की धरपकड़ तेज हो गई है. इसी क्रम में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विकास दुबे के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने छापेमारी कर फरार गुड्डन त्रिवेदी (Guddan Trivedi) और सोनू तिवारी (Sonu Tiwari) को पकड़ा है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई एटीएस ने इन अपराधियों को जुहू से गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र एटीएस ने बयान जारी कर बताया कि मुंबई स्थित एटीएस की जुहू यूनिट को कानपुर एनकाउंटर से जुड़े कुछ अपराधियों के ठाणे में छिपे होने सूचना मिली. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एटीएस ने ठाणे (Thane) के कोलशेट रोड (Kolshet Road) पर जाल बिछाया और आरोपी अरविंद उर्फ़ गुड्डन और उसके ड्राइवर सुशीलकुमार उर्फ़ सोनू तिवारी को धर दबोचा. विकास दुबे गिरोह के बदमाशों को शरण देने के आरोप में दो लोग ग्वालियर से गिरफ्तार
On 11 July, ATS Juhu Unit, Mumbai received a tipoff that one accused in #KanpurEncounter case has been in Thane in search of a hide-out. ATS Juhu Unit laid a trap at Kolshet Road, Thane & nabbed wanted accused Arvind&his driver Sonu Tiwari: Maharashtra Anti-Terrorism Squad (ATS) pic.twitter.com/bWf564UVjY
— ANI (@ANI) July 11, 2020
पकड़े गए आरोपियों की उम्र क्रमशः 46 वर्ष और 30 वर्ष है. प्राथमिक सूचना में पता चला है कि गुड्डन विकास दुबे के साथ कई अपराधों में शामिल रहा है. गुड्डन विकास के साथ ही साल 2001 में हुए बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री संतोष शुक्ला (Santosh Shukla) की हत्या में भी शामिल था. उसके ऊपर उत्तर प्रदेश सरकार ने इनाम भी घोषित किया हुआ है.
#KanpurEncounter case: Anti-Terrorism Squad (ATS) Juhu Unit, Mumbai today arrested one accused Arvind alias Guddan Ramvilas Trivedi (in file pic with Vikas Dubey) & his driver Sonu Tiwari, in Thane. pic.twitter.com/bjFNsJk8FH
— ANI (@ANI) July 11, 2020
इससे पहले कानपुर पुलिस ने विकास दुबे गिरोह के लोगों को शरण देने के आरोप में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरोह के दो सदस्यों शशिकांत पांडे और शिवम दुबे को ग्वालियर में शरण देने के मामले में ओमप्रकाश पांडे और अनिल पांडे को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया.