Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे एनकाउंटर के दौरान घायल हुए 4 पुलिसकर्मी, इलाज के लिए लाला लाजपत राय अस्पताल में कराया गया भर्ती
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 8 जवानों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार यानि आज एसटीएफ व पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर में हो गया. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के चार कर्मचारी भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए कानपुर स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल में लाया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur) में 8 जवानों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) शुक्रवार यानि आज एसटीएफ व पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर में हो गया. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के चार कर्मचारी भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए कानपुर स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल (Lala Lajpat Rai Hospital) में लाया गया है. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल (IG Mohit Agarwal) ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
बता दें कि विकास दुबे ने 9 जुलाई सुबह करीब 9.30 बजे के करीब उज्जैन के महाकाल मंदिर में सरेंडर किया था. दुबे को पकड़ने के लिए पिछले एक हफ्ते से पुलिस की कई टीमें सक्रिय थीं, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा था. सरकार ने विकास दुबे के उपर 5 लाख रूपये का इनाम रखा था. दुबे को शुक्रवार यानि आज कानपुर लाया जा रहा था. इस दौरान अचानक गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे एक घायल पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस ने उसे सरेंडर का मौका दिया, लेकिन विकास दुबे ने इस दौरान फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | विकास दुबे के पास क्या राज थे जो शासन से गठजो़ड़ को उजागर करते: कांग्रेस
सुचना के अनुसार विकास दुबे द्वारा फायरिंग किए जानें के बाद पुलिस ने भी जवाबी कारवाई करते हुए गोलियां चलाई. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कारवाई में दुबे के सीने और कमर में दो गोलियां लगी थी. विकास दुबे को हैलट अस्पताल में रखा गया है. यहां उसका कोरोना वायरस टेस्ट करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जाएगा.