नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राजधानी की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस को नगर निगम की टीम ने सोमवार दोपहर को सील कर दिया. यह कोचिंग सेंटर नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट के बेसमेंट में चल रहा था. Delhi Coaching Centre Deaths: कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौतों पर शिक्षा मंत्री की पहली प्रतिक्रिया, बोले- जवाबदेही तय होगी.
सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच यह संस्थान काफी लोकप्रिय है, इसका संबंध विकास दिव्यकीर्ति से है. विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को एमसीडी ने सोमवार को सील कर दिया. MCD के बिल्डिंग विभाग ने जिस वर्धमान मॉल में दृष्टि कोचिंग सेंटर चला रहा था, उसकी गतिविधियों को जानने को लेकर दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) को 9 बार चिट्ठी लिखी थी और अंत में एमसीडी को यह कार्रवाई करनी पड़ी.
दरअसल, जिस वर्धमान मॉल में दृष्टि कोचिंग चल रहा था, वह डीडीए का था और उसका नक्शा 2007 में डीडीए ने ही पास किया था. डीडीए ने इस वर्धमान मॉल का 2010 में कंपलीशन सर्टिफिकेट भी दे दिया था.
इसके बाद 30 जून 2023 को एमसीडी के बिल्डिंग विभाग ने पाया कि वर्धमान मॉल में चलने वाला दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर अवैध रूप से चल रहा है, जिस पर कार्यवाही के लिए उसने डीडीए को चिट्ठी लिखी और कहा कि या तो नियमों का उलंघन किए जाने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ खिलाफ एक्शन लिया जाए. इस दौरान एमसीडी ने 9 चिट्ठी डीडीए को लिखीं, लेकिन कोई कार्यवाही इस पर नहीं की गई.
जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई को एमसीडी ने दृष्टि (विजन) आईएएस कोचिंग सेंटर को कारण बताओ नोटिस दिया था, जिसके बाद उसने सोमवार 29 जुलाई को इस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया.
दिल्ली के कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई
रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई के दौरान दिल्ली के करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए. इनमें आईएएस गुरुकुल, आईएएस सेतु, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और इजी फॉर आईएएस शामिल हैं.