विजय माल्या को बड़ी राहत, लंदन कोर्ट ने प्रत्यर्पण मामले में दी अपील की इजाजत

विजय माल्या को लंदन कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अपील करने की मंजूरी दे दी है. बताना चाहते है कि वेस्टमिंस्टर कोर्ट द्वारा विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी देने के बाद यह मामला गृह मंत्रालय के पास पहुंचा था. इससे पहले विजय माल्या ने लंदन कोर्ट को बताया था कि अब उसके पास गुजर-बसर करने के लिए पैसे नहीं हैं.

विजय माल्या (Photo credits: PTI)

नई दिल्ली. विजय माल्या (Vijay Mallya) को लंदन कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अपील करने की मंजूरी दे दी है. बताना चाहते है कि वेस्टमिंस्टर कोर्ट द्वारा विजय माल्या (Vijay Mallya) के प्रत्यर्पण की मंजूरी देने के बाद यह मामला गृह मंत्रालय के पास पहुंचा था. गृह मंत्रालय ने कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा, जिसके बाद विजय माल्या (Vijay Mallya) हाईकोर्ट पहुंचा.

इससे पहले विजय माल्या (Vijay Mallya) ने लंदन कोर्ट को बताया था कि अब उसके पास गुजर-बसर करने के लिए पैसे नहीं हैं. माल्या (Vijay Mallya) का कहना है कि वह अपनी पार्टनर, पर्सनल असिस्टेंट, परिचित कारोबारियों और बच्चों पर निर्भर है. यह भी पढ़े-विजय माल्या को एक और झटका, डियाजियो को 13.50 करोड़ डॉलर के भुगतान का निर्देश

बता दें विजय माल्या (Vijay Mallya) ने भारत लौटने की जगह कुछ और समय तक ब्रिटेन में रहने के लिए याचिका दायर की थी. भारतीय जांच एजेंसियां लगातार माल्या (Vijay Mallya) के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही हैं. अब इस अपील के रद्द होने के बाद उनके पास इंटरनेशनल कोर्ट या अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जाने का रास्ता हो गया है.

गौरतलब है कि विजय माल्या (Vijay Mallya) 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉड्रिंग मामले में भारत में वांछित है. माल्या 2016 में भारत से फरार हो गया था. सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) लगातार विजय माल्या (Vijay Mallya) के प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगी हुई हैं.

Share Now

\