मुंबई, 17 अगस्त : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला को पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से बचा लिया. महिला ने अटल सेतु से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम 7 बजे मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाले अटल सेतु पर एक महिला पहुंची थी. इस दौरान महिला अटल सेतु पर चढ़ गई और फ्लाईओवर से समंदर में कूदने की कोशिश करने लगी.
हालांकि, मौके पर मौजूद एक शख्स ने महिला को पकड़ लिया. इस बीच अटल सेतु पर पेट्रोलिंग पर निकली गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया. और उसे ऊपर की ओर खींच लिया. यह भी पढ़ें : Bihar Bridge Collapse Video: बिहार में एक और पुल गिरा! सुल्तानगंज में फोर लेन ब्रिज का एक हिस्सा गंगा में समाया
Viewers Discretion Advised
Responding promptly to an attempt to die by suicide at MTHL Atal Setu, the on-duty officials, PN Lalit Shirsat, PN Kiran Mahtre, PC Yash Sonawane & PC Mayur Patil of @Navimumpolice jumped over the railing & rescued the individual saving her life.
— पोलीस आयुक्त, बृहन्मुंबई - CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) August 16, 2024
महिला की उम्र 56 साल के आसपास बताई जा रही है. वह मुलुंड की रहने वाली है और मानसिक तनाव से पीड़ित है. जानकारी के अनुसार, मानसिव तनाव के कारण ही वह आत्महत्या के इरादे से अटल सेतु पर आई थी. महिला जब सेतु से कूदने जा रही थी तभी स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे बचा लिया. बता दें कि जिन पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया है. उनके नाम ललित शिरसाट, किरण मात्रे, यश सोनवणे और मयूर पाटिल हैं.
इन पुलिसकर्मियों की तत्परता के कारण ही महिला की जान बच पाई. फिलहाल महिला को काउंसलिंग और इलाज के लिए घर भेज दिया है. लेकिन, महिला सुसाइड की कोशिश का ये मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.