नई दिल्ली, 18 जनवरी:| हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन में किन्नरों के एक समूह ने गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सभी लोग किन्नरों की तारीफ कर रहे हैं. VIDEO: वाराणसी में बुजुर्ग मौसी को लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा, CCTV फुटेज आया सामने
बिहार के शेखपुरा जिले की रहने वाली महिला हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी. ट्रेन के जसीडीह स्टेशन से रवाना होते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इससे पहले कि यात्री, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, कुछ समझ पाती, ट्रांसजेंडर (किन्नरों) महिला को वॉशरूम ले गए और वहां पर उसकी डिलीवरी कराई.
हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में किन्नरों ने महिला का कराया प्रसव. देखें वीडियो pic.twitter.com/qIMmo0mYBP
— Avinash jha (@chikki_jha) January 18, 2023
महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया और किन्नरों ने नवजात को अपना आशीर्वाद दिया. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने महिला को डॉक्टर को दिखाने का सुझाव दिया और इसके लिए उसे आर्थिक मदद की पेशकश भी की. बताया जा रहा है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.
ट्रांसजेंडर्स को आम तौर पर समाज द्वारा कलंकित किया जाता है. हालांकि इस मामले में उनके इस कदम की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है. यह घटना सोमवार को बिहार के जमुई जिले में हुई.