Heavy Rainfall in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश बनी आफत, गंगापुर बांध का जलस्तर बढ़ने से चारों तरफ पानी ही पानी; VIDEO

महाराष्ट्र के कई जिलो में बारिश जारी है. जिससे नदी नाले भर जाने से अपने उफान पर चल रहे है. प्रदेश के कई जिलों में नासिक में भारी बारिश जारी है. जिसे नदी नाले तो उफान पर चल रही रहे हैं. लेकिन गंगापुर बांध का जलस्तर बढ़ने की वजह से पूरे नासिक में पानी ही पानी नजर आ रहा हैं.

(Photo Credits ANI)

Heavy Rainfall in Nashik: महाराष्ट्र के कई जिलो में बारिश जारी है. जिससे नदी नाले भर जाने से अपने उफान पर  बह रहे है. प्रदेश के कई जिलों में नासिक में भी भारी बारिश जारी है. जिसे नदी नाले तो उफान पर तो बह रहे हैं. वहीं जिले की गंगापुर बांध का जलस्तर बढ़ने की वजह से पूरे नासिक में पानी ही पानी नजर आ रहा हैं. जिसकी वजह से घर हो या स्कूल या फिर धार्मिक स्थल सभी पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े: Gujarat Rains: स्कूल बंद, सड़कों पर जलभराव, गुजरात के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति; IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

वहीं नासिक जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से गोदावरी नदी भी उफान पर है. जिससे  रामकुंड के तट पर बने मंदिर पूरी तरह से पानी में डूबे गए हैं. नासिक जिले में जारी भारी बारिश को लेकर स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों से  गंगापुर बांध  के साथ ही गोदावरी नदी के किनारे न जाने की अनुरोध किया हैं.

 नासिक में भारी बारिश से गंगापुर बांध का जलस्तर बढ़ा:

प्रशासन ने गांव के लोगों को सतर्क किया:

दरअसल गंगापुर बांध का जलस्तर बढ़ने की वजह से प्रशासन की तरफ से जिले की कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से बांधों के पानी गांव में घुसने शुरू हो गए. ऐसे में गांव के लोगों कि बांधों से चोदे छोड़े जा रहे पानी की वजह से लोगों की मुश्किलें ना बढे प्रशासन की तरफ से गांव के लोगों को सर्तक रहने की चेतावनी जारी की है.

 भारी बारिश की चपेट में गुजरात:

नासिक समेत महाराष्ट्र के कुछ जिलों में जहां बारिश हो रही है. वहीं महाराष्ट्र से सटे राज्य गुजरात में बीते कई दिन से भारी बारिश जारी है. जिससे पूरे प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं. मानों प्रदेश में बढ़ जैसी स्थित आ गई है.

Share Now

\