Video: कोटा सब्जी मंडी में बदमाशों ने व्यापारी पर की अंधाधुंध फायरिंग, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
फायरिंग करते बदमाश (Photo Credits: ANI)

कोटा: देश का कोचिंग शहर राजस्थान का कोटा एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा है. कोटा शहर की सब्जी मंडी स्थित एक व्यापारी पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. लेकिन ठगों का निशाना चूक गया और व्यापारी की जान बच गई. हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कैलाश मीना कोटा सब्जी मंडी में कैलाश फ्रूट एंड वेजिटेबल कंपनी के नाम से दुकान चलाता है. कैलाश मीणा शहर के बल्लभबादी कॉलोनी में रहते हैं. सोमवार को वे अकेले सब्जी मंडी में एक दुकान पर बैठे थे. इसी बीच दो बाइक पर 6 ठग आ गए. पहुंचते ही कैलाश मीणा के नाम पर चिल्लाने लगे और जान से मारने की नीयत से पिस्टल तानने लगे. आरोपियों ने कैलाश पर 5 राउंड फायरिंग की लेकिन निशाना चूकने पर वे भाग निकले. बाद में हमलावर भाग गए. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाइक पर कैश वैन लूटने आए थे बदमाश, जांबाज़ सेक्योरिटी गार्ड ने पूरे प्लान पर फेरा पानी, देखें वीडियो

फायरिंग से सब्जी मंडी में सनसनी फैल गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलने पर गुमानपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारी कैलाश मीणा व अन्य व्यापारियों से पूछताछ की. कैलाश मीणा ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. गोली चलाने वाले बदमाशों को वे नहीं पहचानते.  लेकिन एक घटना का जिक्र करते हुए उसने पुलिस को बताया कि उसका 7-8 साल पहले इस्लामनगर में रहने वाले लोगों से झगड़ा हुआ था.

देखें वीडियो:

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरों में ठग सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं और बिना किसी डर के फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने हमलावरों में से एक की पहचान कर ली है. उसका नाम रफीक कालिया बताया जा रहा है. आरोपियों की तलाश में कोटा पुलिस की विशेष टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.