PM Modi Interact With Students: पीएम मोदी ने RapidX ट्रेन 'नमो भारत' को हरी झंडी दिखाने के बाद स्कूली बच्चों और क्रू मेंबर से की बातचीत- VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साहिबाबाद से देश की पहली रैपिड रेल 'नमो भारत' को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली वालों के लिए बड़ी सौगात दी. पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया.

(Photo Credits ANI)

PM Modi Interact With Students: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साहिबाबाद से देश की पहली रैपिड रेल 'नमो भारत' को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली वालों के लिए बड़ी सौगात दी. पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया. यूपी के साहिबाबाद से से हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्रेन में सफ़र करने के बाद स्कूली बच्चों और क्रू से की बातचीत, इस ट्रेन से शूर होने से इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा होगी. यह 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी.

केंद्र सरकार ने इस रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर 'नमो भारत' रखने का फैसला किया है. उद्घाटन के बाद इस ट्रेन 21 अक्टूबर से आम यात्री भी इस ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. यह भी पढ़े: Namo Bharat Train: पीएम मोदी ने साहिबाबाद से देश की पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ को दिखाई हरी झंडी | Video

Video:

इस ट्रेन को शुरू होने के बाद आम यात्री कल यानी शनिवार से यात्रा कर सकेंगे. फिलहाल प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. न्यूनता किराया 20 रूपया रखा गया है. इस ट्रेन को शुरू होने से मेरठ और दिल्ली आने जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी.

Share Now

\