VIDEO: PM मोदी ने ड्रोन उड़ाकर ITPO कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का किया उद्घाटन, वीडियो में देखें परिसर की भव्यता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 26 जुलाई को ITPO कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने ड्रोन उड़ाकर भारत मंडपम का ध्वज हवा में फहराया.

PM Modi Inaugurated ITPO Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 26 जुलाई को ITPO कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने ड्रोन उड़ाकर भारत मंडपम का ध्वज हवा में फहराया. प्रगति मैदान में स्थित इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स में सितंबर में G20 नेताओं की बैठक होगी. ITPO कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला है. हाल में कन्वेंशन सेंटर को रीडेवलप करके वर्ल्ड क्लास बनाया गया है.

पुनर्विकसित और आधुनिक ITPO कॉम्प्लेक्स दुनिया की टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. कन्वेंशन सेंटर को डिजाइन करते समय साउथ कोरिया, अमेरिका, जर्मनी और चीन समेत उन देशों की स्टडी की गई, जहां इस तरह की सुविधाएं हैं. यह मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनियों के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थान है.

 

कन्वेंशन सेंटर के लेवल-3 में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस की करीब 5,500 लोगों के ही बैठने की क्षमता है. IECC को वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों की मेजबानी के लिए भी उपयुक्त जगह माना जा रहा है.

 

इसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी है, जो 3 पीवीआर थियटर्स के बराबर है. ​IECC में आगंतुकों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. 5,500 से ज्यादा वाहन पार्किंग की जगह है. सिग्नल मुक्त सड़कें हैं. यहां के अत्याधुनिक हॉल लोगों को और कंपनियों को अपने टारगेट ऑडियंस के साथ जुड़ने, बिजनेस ग्रोथ और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देगा.

Share Now

\