NCC Rally 2021: एनसीसी कैडेट्स के साहस को देख कुछ यूं पीएम मोदी ने बजाई तालियां, देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (28 जनवरी) दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड (Cariappa Ground) में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की रैली को संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया.

पीएम मोदी ने करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली को संबोधित किया (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (28 जनवरी) दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड (Cariappa Ground) में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की रैली को संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया. आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर तालियां बजाई. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे. PM Modi ने ‘प्रगति’ बैठक में 54,675 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा की

एनसीसी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गनाइजेशन के रूप में NCC दिनों-दिन और मजबूत होते जा रही है. शौर्य और सेवा भाव, भारतीय परंपरा को जहां बढ़ाया जा रहा है, वहां एनसीसी कैडेट नजर आता है. जहां संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा है, वहां भी एनसीसी कैडेट दिखते हैं.”

एनसीसी कैडेट्स की सराहना करते हुए पीएम म्दोई ने कहा “कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है. हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है. ये कालखंड चुनौतीपूर्ण तो रहा लेकिन ये अपने साथ अवसर भी लाया. अवसर, चुनौतियों से निपटने का विजयी बनने का. अवसर, देश के लिए कुछ कर गुजरने का. अवसर, देश की क्षमताएं बढ़ाने का. अवसर, आत्मनिर्भर बनने का. अवसर, साधारण से असाधारण और असाधारण से सर्वश्रेष्ठ बनने का. इन सभी लक्ष्यों की प्रप्ति में भारत की युवा शक्ति की भूमिका और युवा शक्ति का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है. आप सभी के भीतर मैं एक राष्ट्रसेवक के साथ ही एक राष्ट्र रक्षक भी देखता हूं.”

उन्होंने आगे कहा “भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं. आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैं. मैं आपमें भविष्य के अधिकारी देख रहा हूं.”

साल 2021 को बहुत अहम् बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र सेवा के जिन मूल्यों को लेकर आप चले हैं, उनके लिए ये वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है. इस वर्ष भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने वाला है, ये वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती का भी है. जीवन में प्रेरणा के इतने बड़े अवसर एक साथ आएं ऐसा बहुत ही कम होता है. नेताजी सुभाष जिन्होंने अपने पराक्रम से दुनिया की सबसे मजबूत सत्ता को हिलाकर रख दिया था, आप नेताजी के बारे में जितना पढ़ेंगे उतना ही आपको लगेगा कि कोई भी चुनौती इतनी बड़ी नहीं होती कि आपके फैसले को डिगा सके.”

एनसीसी कैडेट्स से साथ ही उन्होंने कहा “ये वर्ष एक कैडेट के रूप में, भारतीय नागरिक के रूप में नए संकल्प लेने का वर्ष है. देश के लिए संकल्प लेने का वर्ष है, देश के लिए नए सपने लेकर चल पड़ने का वर्ष है.”

Share Now

\