Gujarat Rains Video: खतरे के बीच अटूट श्रद्धा! मूसलाधार बारिश में गिरनार पर्वत पर पालकी उठाए पहाड़ की सीढ़ियां चढ़ते रहे भक्त

इस वीडियो में दिख रहा है कि मूसलाधार बारिश के बावजूद, भक्त बारिश के पानी से भरी फिसलन भरी सीढ़ियों पर चढ़ते रहे. कुछ लोगों को पालकी में ले जाते हुए देखा गया. यह नजारा बेहद भयावह दिखा, जिसमें पालकी ढोने वाले लोगों और पालकी में बैठे लोग सभी खतरे में दिखे.

Gujarat Rains

Gujarat Rains Video: गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. गुजरात के कई शहरों में सड़के तालाब बन चुकी हैं. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सोशल मीडिया पर आप गुजरात में भारी बारिश से पैदा हुई भयानक स्थिति देख सकते हैं. इस बीच जूनागढ़ में स्थित गिरनार पहाड़ी का वीडियो सामने आया है. यह स्थान हिंदू धर्म में पूजनीय है, जहां 866 हिंदू और जैन मंदिर हैं. भक्त आमतौर पर 3,672 फीट की ऊंचाई पर पहुँचने के लिए 9,999 सीढ़ियां चढ़ते हैं.

इस वीडियो में दिख रहा है कि मूसलाधार बारिश के बावजूद, भक्त बारिश के पानी से भरी फिसलन भरी सीढ़ियों पर चढ़ते रहे. कुछ लोगों को पालकी में ले जाते हुए देखा गया. यह नजारा बेहद भयावह दिखा, जिसमें पालकी ढोने वाले लोगों और पालकी में बैठे लोग सभी खतरे में दिखे.

मूसलाधार बारिश में पालकी उठाए चढ़ते रहे लोग

गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, जिससे पश्चिमी राज्य की सड़कों पर पानी भर गया है. इस भारी बारिश ने जूनागढ़ के निवासियों को बुरी तरह प्रभावित किया है. स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को तैनात किया गया है.

प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस बीच मौसम एजेंसी ने अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Share Now

\