Bhupendra Singh Hooda Video: हरियाणा में विधानसभा की तैयारियां अपने चरम पर हैं, नेता चुनाव प्रचार में बीजी हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ही हरियाणा में एक रैली के दौरान मंच पर ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस का एक कार्यकर्ता कंघी करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का स्टेज पर ही कंघी का रहा हैं. वहीं स्टेज पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ता से कंघी करवा रहे हैं. यह भी पढ़े: Haryana Assembly Elections 2024: ‘हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP’, कांग्रेस से बातचीत विफल होने पर बोली आम आदमी पार्टी (Watch Video)
मंच पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा को कंघी करते दिखा कार्यकर्ता:
#हरियाणा में नामांकन रैली में #पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को कंघी करते कार्यकर्ता
का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.. pic.twitter.com/qavUPZ0frB
— Vinit Tyagi(Journalist) (@tyagivinit7) September 9, 2024
पांच अक्टूबर को हैं मतदान:
बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान अगले महीने 5 अक्टूबर को होना है. नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. मतपत्रों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.