मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक युवक की इंदिरा सागर बांध की नर्मदा नहर में स्नान करने के लिए कूदने के बाद डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक नहर में कूदने से पहले अपना वीडियो बना रहा था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मृतक की पहचान गणेश गायकवाड़ (21) के रूप में हुई है जो शाहपुरा गांव का रहने वाला था. वह तैरना बहुत अच्छी तरह से जानता था. रंगपंचमी के दिन वह अपने दोस्तों के साथ शाम को नहर में स्नान करने गया था. स्नान करने से पहले उसने अपने एक दोस्त को वीडियो बनाने के लिए कहा और छलांग लगाते समय उसका वीडियो भी बन गया.
खरगोन में रंगपंचमी के पर्व पर इंदिरा सागर की नर्मदा नहर में पिपरी डैम से कूदकर नहाने गये युवक की पानी के भंवर में डूबने से हुई मौत, मृतक तैरने का था शौकिन.#ndtvmpcg #madhyapradesh #khargone pic.twitter.com/0zRgDmf9uu
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 31, 2024
गणेश के दोस्तों के अनुसार, वह नहर में कूदने के बाद अचानक एक भँवर में फंस गया और उसे बाहर निकालने में काफी देर हो गई. मदद के लिए चीखें और पुकारें लगाई गईं, लेकिन जब तक रस्सी आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
गोगावां पुलिस के अनुसार, शव को बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से स्पष्ट होता है कि नदियों और नहरों में नहाते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, भले ही आप एक अच्छे तैराक हों. तेज धारा या भँवर जैसा खतरा कभी भी जानलेवा हो सकता है.