Jammu and Kashmir News: कठुआ में ईसाई मिशनरी ग्रुप पर हमले का VIDEO वायरल, 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड; जांच शुरू

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua Attack Video) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जुथाना गांव में धर्म प्रचारकों पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित (8 Police Personnel Suspended) कर दिया गया है. इनमें जाखोल चौकी के एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले कुछ धार्मिक प्रचारक गांव पहुंचे थे, जहां उनका कुछ स्थानीय लोगों से धार्मिक टिप्पणियों और साहित्य को लेकर विवाद हो गया.

इसी दौरान कुछ युवकों ने प्रचारकों की गाड़ी पर हमला कर दिया. यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ और हमलावर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढें: Jammu and Kashmir: कठुआ के लखनपुर-बसंतपुर रोड पर कार खाई में गिरी, 2 की मौत और 3 घायल

कठुआ में 8 पुलिसकर्मी निलंबित

कठुआ में ईसाई मिशनरी दल पर गांववालों ने किया हमला

(वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य और असभ्य भाषा का प्रयोग हो सकता है, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)

एक आरोपी को गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद कठुआ पुलिस (Kathua Police) ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.