उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि गोमांस होने के संदेह में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मांस से भरी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और उसमें सवार युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब कुछ युवक एक वाहन में मांस लेकर जा रहे थे. मौके पर पहुंची भीड़ ने न केवल गाड़ी को आग लगा दी, बल्कि उसमें सवार युवकों को घसीटकर जमकर पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल युवकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. घायल युवकों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गाड़ी में मिले मांस के नमूने को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह गोमांस था या नहीं.
घटना का वीडियो
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदू संगठनों ने मांस से भरी गाड़ी में आग लगाई। गोमांस होने के शक में गाड़ी सवार युवकों को बर्बरता से पीटा, लहूलुहान किया। पुलिस ने मांस को जांच हेतु लैब में भेजा, घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। pic.twitter.com/YL2prtSRgp
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 24, 2025
क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
पुलिस का कहना है कि स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दोषियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.
इलाके में तनाव बढ़ा
इस घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है. कई लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.













QuickLY