Mumbai Rain Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में समय से पहले मानसून की दस्तक के साथ बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण बांद्रा स्टेशन की रेलवे पटरियों पर जलभराव हुआ है, जिससे लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
निचले इलाकों में भरा पानी
मुंबई में भारी बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों, विशेष रूप से हिंदमाता में भी जलभराव की समस्या देखी गई है. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए दोपहर 2 से 4 बजे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. यह भी पढ़े: Mumbai Rain Prediction: महाराष्ट्र में बदलेगा मौसम का मिजाज! जलगांव, पुणे समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मुंबई में 2 अप्रैल तक बारिश का अनुमान
#WATCH मुंबई: लगातार तेज बारिश के चलते मुंबई के बांद्रा स्टेशन की पटरियों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। pic.twitter.com/MqEpQMfsgz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
मंत्री गिरीश महाजन ने स्थिति का लिया जायजा
मुंबई में जारी भारी बारिश के बीच महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने BMC हेडक्वार्टर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत में महाजन ने कहा कि "प्री-मानसून में इतनी भारी बारिश पहली बार हुई है. मैंने राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की है. यातायात सुचारू रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. हिंदमाता में जलभराव की समस्या है, लेकिन हमारे अधिकारी मौके पर तैनात हैं. वहीं आगे महाजन ने जनता से अपील की कि बिना जरूरी काम घर से बाहर न निकलें. सभी आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं.
देखें वीडियो
#WATCH | महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने मुंबई में भारी बारिश के मद्देनजर BMC के आपदा प्रबंधन विभाग का दौरा किया। pic.twitter.com/EKfAT8MRYL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
BMC आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय
महाजन ने बताया कि BMC ने 24x7 आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया है, जहां आपात स्थिति में नागरिक मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं। नालों की सफाई और पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत के बावजूद, भारी बारिश ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.













QuickLY