Khan Sir Celebrates Raksha Bandhan with Students: खान सर ने पटना में अपने कोचिंग सेंटर में मनाया रक्षाबंधन, छात्रों से बंधवाई राखी; VIDEO

देशभर में आज भाई और बहन का सबसे पवित्र रिश्ता रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में फैजल खान उर्फ ​​'खान सर' ने भी अपने छात्रों के साथ रखी बंधवाकर रक्षा बंधन मनाया.

(photo Credits PTI)

Khan Sir Celebrates Raksha Bandhan with Students: देशभर में आज भाई और बहन का सबसे पवित्र रिश्ता रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में फैजल खान उर्फ ​​'खान सर' ने भी छात्रों के साथ अपने कोचिंग सेंटर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान कोचिंग सेंटर की बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं ने एक एक करके रखी बांध रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है.

हालांकि यह पहली बार नहीं है. जब खान सरकार अपने कोचिंग सेंटर में छात्राओं से राखी बंधवाई हो. बल्कि खान सर हर साल अपने कोचिंग की लड़कियों से रखी बंधवाकर एक शिक्षा के साथ ही भाई होने का भी आशीर्वाद देते हैं. यह भी पढ़े: Raksha Bandhan 2024: PM मोदी ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं, कहा- जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए…

खान सर पटना में छात्रों के साथ  मनाया रक्षा बंधन:

जानें खान सर कौन है:

खान सर बिहार की राजधानी पटना में कोचिंग चलते हैं. इनके कोचिंग में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं तो पढ़ते ही हैं. इसके साथ ही वे बच्चे जिनकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने की वजह से वे पटना आकार पढाई नहीं कर पाने पर वे आनलाइन भी पढाई करते हैं. खान सर का जन्म दिसंबर,1993 को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में हुआ था. वर्तमान में इनका निवास स्थान पटना, बिहार . इनके पिता एक सेना अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके है. माता हॉउस वाइफ है.

Share Now

\