Video: पहाड़ों पर कुदरत का कहर! हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटा; कश्मीर में लैंडस्लाइड से 8 की मौत
Representative Image | Photo: PTI

नई दिल्ली: भारी बारिश के चलते पहाड़ों में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर बादल फटने की घटनाएं सामने आई. हिमाचल प्रदेश में चंबा और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में बादल फटा. हिमाचल प्रदेश के चंबा में बादल फटने और भारी बारिश होने से सलूणी उपमंडल में बाढ़ जैसे हालात बन गए. आपदा से कई लोग प्रभावित हुए हैं. चंबा के ADC अमित मेहरा ने बताया, 'हमे सूचना मिली है कि सड़कों और खेतों में काफी नुकसान हुआ है, नुकसान का आकलन किया जा रहा है.पूरी जानकारी आने के बाद राहत फंड पर निर्णय लिया जाएगा.' Uttarakhand: चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे में सब-इंस्पेक्टर सहित 15 की मौत.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के लिपुलेख सीमा के नाचटी नाले में बादल फटने से वाहन और पुल बह गए. जिले के कालापानी के पास बादल फटा है. इसके चलते बीआरओ का पुल जमींदोज हो गया है. पुल टूटने से लिपुलेख बॉर्डर की आवाजाही भी बंद हो गई है.

चंबा का Video:

पिथौरागढ़ का Video

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का कहर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और कई मकानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से तीन बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई. कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है.

उत्तराखंड उफान पर नदियां

लगातार बारिश से गंगा, यमुना सहित प्रदेश की सभी नदियां उफान पर आ गयी हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून के जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. हरिद्वार, ऋषिकेश तथा अन्य जगहों पर पुलिस द्वारा लोगों को नदी तटों से दूर रहने तथा नदी किनारे बसे लोगों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने और वहां से हटने के लिए मुनादी की जा रही है. इस बीच प्रदेश में भूस्खलन होने और पहाड़ से चट्टाने गिरने के कारण सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है.