Sikkim Flood: सिक्किम में बिछे बारूद, तीस्ता नदी के किनारे हुए भयंकर ब्लास्ट से बढ़ा डर | Video

सिक्किम में बादल फटने के बाद तबाही लाने वाली तीस्ता नदी के किनारे अब भयानक विस्फोट रहे हैं. इस बारूदी बाढ़ से हर कोई भयभीत है. शुक्रवार को सिक्किम के रंगपो में तीस्ता नदी के किनारे बाढ़ के पानी में बहकर आए गोला-बारूद में अचानक जोरदार धमाका हो गया.

Blast in Teesta River | X

गंगटोक: सिक्किम में बादल फटने के बाद तबाही लाने वाली तीस्ता नदी के किनारे अब भयानक विस्फोट रहे हैं. इस बारूदी बाढ़ से हर कोई भयभीत है. शुक्रवार को सिक्किम के रंगपो में तीस्ता नदी के किनारे बाढ़ के पानी में बहकर आए गोला-बारूद में अचानक जोरदार धमाका हो गया. धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, धमाके में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. दरअसल बाढ़ के साथ सेना के कई मोर्टार शेल पानी में बहकर अलग-अलग स्थानों पर पहुंच चुके हैं, जिसके चलते तीस्ता किनारे धमाकों का खतरा बना हुआ है. तीस्ता नदी में बह गए सेना के घातक हथियार और गोला बारूद, लोगों से सावधान रहने की अपील.

बाढ़ में बह गए भारतीय सेना के गोला-बारूद अब तीस्ता नदी में जगह-जगह फट रहे हैं. वहीं पश्चिमी बंगाल में बाढ़ में बहकर आए मोर्टार बम में छेड़छाड़ के बाद हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. इस खतरनाक स्थिति को लेकर सिक्किम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SSDMA) ने पहले ही एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें लोगों को तीस्ता नदी के किनारों से दूर रहने के लिए कहा गया था.

देखें VIDEO:

प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी की गई है और नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की गई है. प्रशासन ने आशंका जताई है कि नदी के किनारे और गोला बारूद हो सकते हैं. प्रशासन ने कहा कि इन हथियारों या गोला- बारूदों को छेड़ें या उठाए नहीं, क्योंकि इनमें विस्फोट हो सकता है और गंभीर चोट लग सकती है या जान भी जा सकती है. ऐसे किसी भी उपकरण के नजर आने पर तत्काल जिला कलेक्टर या स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर को जानकारी दें.

कबाड़ में बेचने के लिए उठाया मोर्टार

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के चापाडांगा गांव में मोर्टार बम में विस्फोट से 2 लोग मारे गए हैं, जबकि 4 घायल हुए हैं. विस्फोट उस समय हुआ, जब एक व्यक्ति मोर्टार बम को उठाकर कबाड़ में बेचने के लिए खोलने की कोशिश करने लगा. पश्चिम बंगाल पुलिस का मानना है कि यह मोर्टार बम भारतीय सेना का है, जो तीस्ता नदी की बाढ़ के साथ बहकर सिक्किम से जलपाईगुड़ी जिले तक पहुंच गया.

Share Now

\