Nupur Sharma Statement Video: पैगंबर के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में आने वाली नुपूर शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार नूपुर शर्मा यूपी के बहराइच हिंसा को लेकर एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि उनके द्वारा दिए बयान पर उन्होंने सार्वजानिक रूप से अब माफ़ी मांग ली है.
अपने इस बयान के बाद नूपुर शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा, ''दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया. मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था. मैं अपने शब्द वापस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं.
बहराइच हिंसा को लेकर नूपुर शर्मा ने मांगी माफी:
दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ।#Bahraich https://t.co/B1ni0DjsVB
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) October 20, 2024
जानें नूपुर शर्मा ने क्या कहा था:
दरअसल बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरन नूपुर शर्मा ने मंच से बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को लेकर कहा था कि पैंतीस गोलियां, नाखून उखाड़ दिए, पेट फाड़ दिया, आंख निकाल दी क्यों...दोबारा पूछूंगी क्या झंडा हटाने के लिए हमारे देश का कानून किसी की निर्मम हत्या की इजाज़त देता है क्या. ये बहुत आम बात हो गई है.
नूपुर शर्मा बोलीं हम मच्छर नहीं:
नूपुर ने अपने विवादित बयान में यह भी कहा, ''अपने से आगे सोचना पड़ेगा...देश के बारे में सोचिए पहले. सनातन समाज के बारे में सोचिए दूसरा...बहुत लोग कहते फिर रहे हैं गलियों में कि सनातन को देख लेंगे...बटेंगे तो कटेंगे..हम मच्छर नहीं हैं...गंदी बीमारी नहीं हैं कि उन्हें मसला कुचला जाएगा
पुलिस ने सभी आरोपों को किया ख़ारिज:
दरसल बहराइच हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि मृतक गोपाल मिश्रा को मारने से पहले हमलावरों ने पहले उसे बेरहमी से पीटकर अधमरा करने के बाद धारदार हथियार से वारकरने के बाद उसके चेहरे, गले और सीने पर करीब 35 छर्रे के निशान मिले हैं. यही नहीं, हमलावरों ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके पैरों के नाखून भी निकालकर उसके आंखों के पास किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया था. लेकिन इन सभी दावों को पुलिस ने खारिज कर दीं.