TN Firecracker Factory Blast Video: तमिलनाडु के अरियालुर जिले में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. . यह घटना जिले के कीलापालुर पुलिस थाना क्षेत्र के वेत्रियूर विरागलुर में हुई। धमाका सुबह करीब 9.30 बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि भारी विस्फोट हुआ और अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं. फैक्ट्री में काम कर रहे आठ अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
अरियालुर में विस्फोट कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा के पास अट्टीबेले में हुए एक बड़े विस्फोट के बाद हुआ है, जिसमें 14 लोग मारे गए थे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी. यह भी पढ़े: Explosion of Firecrackers: तमिलनाडु में पटाखों में हुए विस्फोट से तीन की मौत, पांच घायल
VIDEO:
#WATCH | Explosion in a firecrackers godown in Viragalur of Ariyalur district in Tamil Nadu; Police say seven people dead in the incident pic.twitter.com/AODekTlObi
— ANI (@ANI) October 9, 2023
पिछले तीन महीनों में तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में यह चौथा विस्फोट हुआ है. जुलाई में कृष्णागिरी जिले में एक आतिशबाजी गोदाम में नौ लोगों की मौत हो गई थी और सितंबर में नागपट्टिनम जिले में एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे.
सितंबर के अंतिम सप्ताह के दौरान तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में एक पटाखा इकाई में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए