Ram Mandir Bhumi Pujan:  उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राम मंदिर भूमि पूजन के समय अपने परिवार के साथ घर पर की पूजा
उप राष्ट्रपित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू परिवार के साथ पूजा करते हुए (Photo Credits ANI)

Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर के निर्माण को लेकर राम भक्तों को एक लंबे अरसे से इंतजार था. भगवान राम को मानने वाले भक्त कोर्ट का फैसला आने के बाद चाहते थे कि मंदिर निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो. जिस इंतजार की घड़ी आज खत्म हुआ. पीएम मोदी (PM Modi) के हाथों भव्य तरीके से राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ. भूमि पूजन में शामिल ना होने वाले राम भक्तों के साथ ही कई प्रमुख हस्तियों के लोग भूमि पूजन का सीधा लाइव प्रसारण देखा. कुछ इसी तरह उप राष्ट्रपित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने अपने घर पर परिवार के साथ भूमि पूजन का लाइव प्रसारण के साथ ही परिवार के साथ पूजा अर्चना की.

राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन को लेकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा, पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा स्थापित मर्यादाएं भारत की मौलिक चेतना का अभिन्न अंग है, जो क्षेत्र या जाति की संकीर्ण सीमाओं से ऊपर, आज भी सभी के लिए प्रासंगिक है. राम मंदिर के पुनर्निर्माण को सत्य, नैतिकता जैसे मानवीय मूल्यों तथा श्री राम द्वारा स्थापित मर्यादाओं की पुनर्स्थापना बताया है. अयोध्या के राजा के रूप में उन्होंने सदाचरण के सर्वोच्च प्रतिमान स्थापित किए जो सभी के लिए अनुकरणीय थे. वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा स्थापित मर्यादाएं भारत की मौलिक चेतना का अभिन्न अंग है, जो क्षेत्र या जाति की संकीर्ण सीमाओं से ऊपर, आज भी सभी के लिए प्रासंगिक है. यह भी पढ़े: PM मोदी का राम मंदिर का ‘भूमि पूजन’ करना एक स्वर्णिम पल: शिवसेना

परिवार के साथ पूजा करते उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू:

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का ट्वीट:

वहीं राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि कि राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. बता दें की पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचने के बाद हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन करने के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया.