राम मंदिर (Ram Mandir) पर जारी गरमा-गरमी के बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक पेश करने की मांग को लेकर रविवार को धर्मसभा (Dharmsabha) का आयोजन किया है. इस विशाल धर्मसभा में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ RSS के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी (Bhaiyyaji Joshi) भी शामिल होंगे. धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए देश भर से साधु-संत दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली -एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) और हरियाणा (Haryana) से साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों के धर्मसभा में शामिल होने की संभावना है.
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राम मंदिर निर्माण को लेकर साफ कर दिया है भले ही कुछ लोगों की प्राथमिकता राम मंदिर न हो लेकिन देश की प्राथमिकता है. विएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि अगर किसी स्थिति में संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक नहीं लाया गया तो अगली ‘धर्म संसद’ में आगे के कदम पर फैसला होगा. इसका आयोजन अगले साल 31 जनवरी और एक फरवरी को महाकुंभ के इतर इलाहाबाद में होगा. बंसल ने कहा कि विएचपी के अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे और इसके अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार भी रैली को संबोधित करेंगे.
1 दिसंबर से चल रहा है VHP का अभियान
बता दें कि वीएचपी धर्मसभा के लिए एक दिसंबर से ही जनसंपर्क अभियान चला रही है. सभा की जागरूकता के लिए वीएचपी ने दिल्ली-एनसीआर में 1 से 9 दिसंबर के बीच जनसम्पर्क अभियान और रथयात्रा निकाली थी. वीएचपी का कहना है कि सरकार और सर्वोच्च न्यायालय इसके बाद भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर कोई फैसला नहीं करता है तो जनवरी 2019 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में इसको लेकर फैसला लिया जाएगा. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
आज होने वाली धर्मसभा में जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, श्रीजगन्नाथ पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद, परमानंद जी, साध्वी ऋतंभरा, आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश (भैया जी) जोशी, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विष्णु सदाशिव कोकजे और कार्याध्यक्ष आलोक कुमार सहित कई लोग शामिल होंगे.