लोकसभा चुनाव 2019:  प्रवीण तोगड़िया बनाएंगे नई पार्टी, बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का खेल
प्रवीण तोगड़िया (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia) ने मंगलवार को यहां कहा कि वह आगामी नौ फरवरी को दिल्ली में एक नए राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे. तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से कहा, "आगामी नौ फरवरी को दिल्ली में एक नए राजनीतिक दल की घोषणा की जाएगी." राजनीतिक दल में शामिल होने वालों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके "संपर्क में कौन है, यह नहीं पूछें, बल्कि यह पूछें कि कौन नहीं है."

मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के फैसले का स्वागत करते हुए तोगड़िया ने कहा, "अब सरकार को किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने का कदम उठाना चाहिए. किसानों को दिन में 12 घंटे बिजली दी जाए। साथ ही मंदसौर गोलीकांड की जांच के लिए दूसरा आयोग बनाया जाए." यह भी पढ़े: VHP पूर्व नेता तोगड़िया का संघ प्रमुख पर बड़ा आरोप, कहा राम मंदिर मुद्दे पर ‘डबल स्टैंडर्ड’ अपना रहे है मोहन भागवत

तोगड़िया ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं एक दंपति के लिए दो बच्चों का पक्षधर हूं, लेकिन दो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके लिए कानून बने। जिस परिवार में दो से ज्यादा बच्चें हों, उन्हें सरकारी सुविधाएं न मिले और उसे चुनाव लड़ने के अयोग्य माना जाए."राजनीतिक जानकारों की माने तो तोगड़िया के पार्टी के गठन के से बीजेपी को आगामी लोकसभा में नुकसान हो सका है