Veer Bal Diwas: भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ समारोह का आयोजन आज, पीएम मोदी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 'वीर बाल दिवस' के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर करीब 12:15 बजे भारत मंडपम में शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को 'वीर बाल दिवस' (Bharat Mandapam) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर करीब 12:15 बजे भारत मंडपम में शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे.

इस दिवस को लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- 'वीर बाल दिवस' श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे बेटों, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी, की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. कम उम्र में उनकी शहादत भारत के इतिहास के सबसे मार्मिक अध्यायों में से एक है, जो अत्याचार के सामने अटूट साहस का प्रतीक है. यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2025: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

'यह दिन हिम्मत, दृढ़ विश्वास और सच्चाई से जुड़ा है'

इस कार्यक्रम की घोषणा सबसे पहले पीएम मोदी ने जनवरी 2022 में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दौरान की थी.

इस मौके पर, भारत सरकार पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इनमें कहानी सुनाने के सेशन, कविता पाठ, पोस्टर बनाने और निबंध लिखने की प्रतियोगिताएं शामिल हैं. ये सभी बच्चों और युवाओं को साहिबजादों की विरासत से जोड़ने के लिए तैयार किए गए हैं.

ये एक्टिविटीज स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, चाइल्ड केयर संस्थानों और अन्य लर्निंग जगहों पर आयोजित की जाएंगी, साथ ही माईगव और माईभारत पोर्टल पर अतिरिक्त ऑनलाइन कार्यक्रम भी होस्ट किए जाएंगे.

भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पाने वाले भी मौजूद रहेंगे, जिससे दिन के कार्यक्रम में एक खास रौनक आएगी.

'वीर बाल दिवस' साहिबजादों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जिनकी शहादत भारत के इतिहास का एक अहम हिस्सा है और जिसे पीढ़ियों तक याद किया जाता रहेगा.

Share Now

\