Veer Bal Diwas 2023:  दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, यहां देखें संबोधन Live
(Photo Credits ANI)

Veer Bal Diwas 2023: देशभर में आज 'वीर बाल दिवस' मनाया जा रहा है. 'वीर बाल दिवस' के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्य्रकम में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा की "आज देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है. आजादी के अमृतकाल में वीर बाल दिवस के रूप में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है. पिछले वर्ष 26 दिसंबर को देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था तब पूरे देश में सभी ने भाव विभोर होकर साहिबजादों के वीर कथाओं को सुना था. वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने मंगलवार को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.

Video:

Tweet: