Vande Bharat Mission: लॉकडाउन के चलते अभी भी बड़े पैमाने पर विदेशों में भारत के रहने वाले लोग फसे हुए हैं. जिन लोगों को एयर इंडिया वन्दे भारत मिशन के तहत अपने वतन वापस ला रही है. कुछ इसी तरह से हांगकांग में भी भारतीय फंसे हुए हैं. जिन भारतीय लोगों को भारत लाने के लिए एयर इंडिया की विमान 18 अगस्त को हांगकांग (Hong Kong) रवाना होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी का हवाला देते हुए हांगकांग अथॉरिटी ने विमान को आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वहीं हांगकांग में एयर इंडिया (Air India) के विमान को बैन किए जाने पर एयर इंडिया के तरफ से ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी गई है. एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि कोरोना महामारी के चलते हांगकांग अथॉरिटी ने एयर इंडिया के विमान पर प्रतिबंध लगा दिया है. 18 अगस्त को AI 310/315 दिल्ली से हांगकांग जाने वाली विमान को पोस्टपोन कर दिया गया था. आगे के जानकारी के बारे में आपको सूचना दी जाएगी. यात्री इसके बारे में एयर इंडिया के कस्टमर केयर से सहायत ले सकते हैं.यह भी पढ़े: Vande Bharat Mission: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले-कोरोना लॉकडाउन के बीच वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे 2 लाख 75 हजार भारतीयों को वापस लाया गया
Due to restrictions imposed by Hong Kong Authorities,
AI 310/315, Delhi - Hong Kong - Delhi of 18th August 2020 stands postponed. Next update in this regard will be intimated soon. Passengers may please contact Air India Customer Care for assistance.
— Air India (@airindiain) August 17, 2020
बता दें कि कि विदेशों में कोरोना महामारी के चलते फसे लोगों को लाने के लिए भारत सरकार की तरफस इ मई महीने में वन्दे मातरम के तहत एयर इंडिया की सेवा की शुरुआत की गई. इस मिशन के तहत अब तक हजारों लोगों जो भारत लाया जा सका. वहीं अभी भी इस मिशन के तहत हर दिन हजारों की संख्या में लोग अपने वतन वापस आ रहे हैं.