New Delhi-Katra वंदे भारत एक्सप्रेस को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी, कहा- अगले 10 सालों में J&K सबसे विकसित राज्य होगा
दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का आज शुभारंभ हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया. इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और डॉ. हर्षवर्धन भी वहां मौजूद रहे.
दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (Delhi-Katra Vande Bharat Express) का आज शुभारंभ हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया. इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और डॉ. हर्षवर्धन भी वहां मौजूद रहे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अमित शाह ने कहा कि आज हाईस्पीड वंदे भारत रेलगाड़ी माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दरबार में जाएगी इससे एक नई शुरुआत वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होने जा रही है. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया की कल्पना को मोदी जी की प्रेरणा से रेल विभाग ने चरितार्थ किया है.
बता दें कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पांच अक्टूबर से व्यावसायिक संचालन होगा और टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. इस हाई स्पीड ट्रेन के चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा. यह ट्रेन रास्ते में अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर दो- दो मिनट के लिए रूकेगी. रेलगाड़ी मंगलवार को छोड़कर सभी दिनों चलेगी. यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव की चपेट में आई, ड्राइवर की स्क्रीन और कुछ खिड़कियां टूटीं.
रेलवे ने दिल्ली- कटरा वंदे भारत में भी ‘डायनामिक फेयर’ लागू नहीं किया है. दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है. नई दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच न्यूनतम किराया 1630 रुपया है और अधिकतम किराया 3014 रुपये है.