Vande Bharat Express Video: भोपाल में ब्रिज के सरियों से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, तेज आंधी और बारिश के कारण हुई घटना, बड़ा हादसा टला
Credit-(X,@PeoplesUpdate)

भोपाल,मध्य प्रदेश: बुधवार को भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. तेज बारिश और आंधी के कारण ओबेदुल्लागंज के पास एक निर्माणाधीन पुल का सरिया ट्रेन के ट्रैक की ओर झुक गया, जिससे ट्रेन के सी-3 और सी-7 कोच टकरा गए.इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया.लोको पायलट समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. घटना के बाद कई देर तक ट्रेन के भीतर अफरा तफरी का माहौल रहा.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @PeoplesUpdate नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Fight in Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर दो यात्रियों के बीच गाली-गलौज, नेटीजेंस ने कहा ‘क्लास खरीदी नहीं जा सकती’

वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराएं सरिये 

ट्रेन को लगाई गई इमरजेंसी ब्रेक

सरियों के टकराने के बाद ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका.अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में घबराहट फैल गई. हालांकि, किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई, यह एक बड़ी राहत की बात रही.

घटना के बाद क्या हुआ?

रेलवे स्टाफ और अधिकारी मौके पर पहुंचे.सरियों को काटकर हटाया गया.ट्रेन को पूरी तरह जांचने के बाद फिर से रवाना किया गया.हादसे में कुछ खिड़कियों के कांच टूटे लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं लगी.रेलवे विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की बात कही है.