Valentine’s Day 2019: सूरत के 10,000 लड़के-लड़कियां लेंगे शपथ, माता-पिता की मर्जी के खिलाफ नहीं करेंगे लव मैरेज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook)

वैलंटाइंस डे (Valentine's Day) के मौके पर इस साल गुजरात के सूरत (Surat) में एक अनोखा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान सूरत के लगभग दस हजार लड़के और लड़कियों को शपथ (Oath) दिलाई जाएगी. शपथ इस बात की दिलाई जाएगी कि अगर अन्हें कभी प्यार (Love) हो जाए तो वे अपने माता-पिता (Parents) की मर्जी के खिलाफ कभी शादी (Marriage) नहीं करेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें अपने प्यार को भूलना पड़ जाए. 'हास्मेय जयते' के लाफ्टर थरेपिस्ट कमलेश मसालावाला की तरफ से ये अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूरत के 12 स्कूलों में जहां लड़के-लड़कियां साथ पढ़ते हैं, वहां पर यह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. उन्हें शपथ दिलाई जाएगी कि अगर उनकी लव मैरेज को लेकर माता-पिता को आपत्ति है तो वे उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर कतई शादी नहीं करेंगे.

कमलेश मसालावाला के शहर में कई लाफ्टर एंड क्राइंग क्लब हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कमलेश मसालावाला कहते हैं कि आजकल कई सारे यंगस्टर्स प्यार में पड़ जाते हैं और आवेग में आकर लव मैरेज करने का फैसला ले लेते हैं. यहां तक कि कई घर से भागकर शादी करते हैं लेकिन इस तरह के रिश्ते बहुत कम समय के लिए होते हैं. हम चाहते हैं कि जब अपने जीवन का इतना बड़ा फैसला लिया जाए तो उसमें माता-पिता को महत्व दिया जाए.

कार्यक्रम के आयोजकों में से एक कवि मुकुल चौकसी ने इस खास तरह के शपथ को तैयार किया है. मुकुल चौकसी कहते हैं कि जब माता-पिता लव मैरेज के खिलाफ होते हैं तो कई यंगस्टर्स उनसे झगड़ा करते हैं. वे माता-पिता की भावनाओं को नहीं समझते. शपथ लेने के बाद ये छात्र भविष्य में अपने माता-पिता की भावनाओं का सम्मान करेंगे. यह भी पढ़ें- शहीद मेजर अक्षय गिरीश की बेटी की बातें सुनकर आपको भी होगा गर्व, देखें दिल को छू लेने वाला ये VIDEO

संस्कार भारती स्कूल में 11वीं की छात्रा समद्रिता बनर्जी ने कहा कि मैं अपने माता-पिता के लिए यह शपथ लूंगी. मैं हमेशा अपने माता-पिता के फैसले का सम्मान करूंगी क्योंकि दुनिया में और कोई मेरे लिए कभी इतना बलिदान नहीं देता, जितना मेरे माता-पिता ने दिया है.